
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में मेजबान भारतीय टीम प्रबल दावेदारों में से एक है। भारतीय टीम ने विश्व कप से ठीक पहले एशिया कप का खिताब जीत जीता और वर्ल्ड कप विजेता के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी। टीम के कई खिलाड़ी भी फॉर्म में आ चुके हैं। विश्व कप में भारतीय टीम का लेवल रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बहुत निर्भर करेगा। दोनों बल्लेबाज विश्व कप से ठीक पहले कमाल का प्रदर्शन किए हैं।
रोहित-विराट से और बढ़ीं उम्मीदें
कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म ने वर्ल्ड कप जीतने को लेकर फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। एशिया कप में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के शानदार फॉर्म दिखे थे। कोहली के बल्ले से शतक निकला तो रोहित ने भी शानदार पारियां खेली थीं।
5 पारियों में रोहित ने 4 अर्धशतक लगाए
पिछले पांच वनडे मैचों में दोनों की पारियों पर नजर डालें तो रोहित ने 4 अर्धशतक लगाए हैं। एक पारी में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पिछली पांच पारियों में रोहित की बैटिंग एवरेज 66 रही। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध 56 रनों की पारी खेली थी। रोहित ने पांच वनडे पारियों में क्रमश: 74*, 56, 53, 0 और 81 रन जड़े हैं।
कोहली ने पांच पारियों में 59.75 की औसत से रन बनाए
पांच वनडे मैचों में कोहली की पारियां देखें तो उन्होंने 59.75 की औसत से रन बनाए हैं। पांच वनडे पारियों में कोहली ने एक शतक (122*) बनाया। यह उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था। कोहली ने पांच वनडे पारियों में क्रमश: 54, 4, 122*, 3 और 56 रन बनाए हैं।
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को
भारतीय टीम पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होगा।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in