IND Vs West Indies 2nd Test - भारत और जीत में सिर्फ 8 विकेट की दूरी

भारत एक टेस्ट मैच जीत कर पहले ही इस श्रृंखला में आगे है , वेस्टइंडीज को अभी श्रृंखला में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरुरी है और अभी उसे 289 रनों की जरुरत है !
IND Vs West Indies 2nd Test - भारत और जीत में सिर्फ 8  विकेट की दूरी
SUNIL

पोर्ट ऑफ स्पेन, 24 जुलाई (हि.स.)। भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच गया है, मैच के आखिरी दिन जहां वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है, वहीं, भारत को 8 विकेट की दरकार है।
इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए। भारत ने पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा।

365 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 76 रन बना लिये हैं। तेगनारायन चंद्रपॉल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (28) और किर्क मैकेंजी (00) के विकेट गिरे हैं। दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिये हैं।

भारत ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित की
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (57) और ईशान किशन (नाबाद 52) ने अर्धशतकीय पारियां खेंली। इन दोनों के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 38 और शुभमन गिल ने नाबाद 29 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए जेरोम वारिकन और शैनन ग्रैबियल ने 1-1 विकेट लिये।

वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमटी, ब्रैथवेट ने खेली अर्धशतकीय पारी
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में अच्छी शुरूआत की लेकिन आगे जाकर लड़खड़ा गई। वेस्टइंडीज ने अपने आखिरी पांच विकेट मात्र 47 रनों के अंदर गंवा दिये।

वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (75) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ब्रैथवेट के अलावा तेगनारायन चंद्रपॉल ने 33, किर्क मैकेंजी ने 32, एलिक अथानाजे ने 37 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 20 रन बनाए।
भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट, मुकेश कुमार, रवींद्र जडेजा ने 2-2 व रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

भारत ने पहली पारी में बनाए 438 रन, कोहली का शतक
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली ने अपने करियर का 29 वां शतक लगाते हुए शानदार 121 रन बनाए। कोहली के अलावा रोहित शर्मा (80) , रवींद्र जडेजा (61), रविचंद्रन अश्विन (56) और यशस्वी जायसवाल (57) ने अर्धशतकीय परी खेली।

वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच और जोमेल वारिकन ने 3-3, जेसन होल्डर ने 2 और शैनन गैब्रियल ने 1 विकेट लिया।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in