
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। टीम इंडिया ने 8 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। तब किसी ने संभावना नहीं जताई थी कि इन दोनों टीमों के बीच ही फाइनल मैच होगा। अब 19 नवंबर यानी कल अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच में भारत का सामना 5 बार इस ट्रॉफी को हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा। अब तक आईसीसी नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस कारण भारतीय टीम के लिए उन्हें हराना बिल्कुल आसान नहीं होगा। वैसे, टीम इंडिया ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में अब तक चार बार ऑस्ट्रेलिया को मात दी है।
तीन बार वनडे, एक बार टी-20 नॉकआउट में दी है मात
आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना किसी टीम के लिए आसान नहीं है। हालांकि भारत ने उन्हें चार बार अलग-अलग आईसीसी नॉकआउट मैचों में मात दी है। 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया था। दूसरी बार आईसीसी नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया को 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में 20 रनों से मात दी थी। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने आईसीसी के नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया को अहमदाबाद के ही मैदान पर 2011 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से शिकस्त दी थी।
रोहित और कोहली पर रहेंगी नजरें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में बल्ले से काफी बेहतरीन खेल दिखाया है। कोहली 700 से अधिक रन बना चुके हैं। रोहित भी 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in
रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp
Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram