
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एशिया कप 2023 में आज दोपहर 3 बजे से क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। श्रीलंका के पल्लेकेले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम का पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के खिलाड़ियों से होगा। वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2019 विश्व कप में मैच खेली थीं। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था। पिछले पांच वनडे मैचों में भारतीय टीम 4-1 से आगे चल रही है। पाकिस्तान की एक हार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हुई थी।
दोपहर 2.30 बजे टॉस
एशिया कप 2023 के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान का मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे हो जाएगा। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉट स्टार पर किया जाएगा। पाकिस्तान टीम ने मैच से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। हालांकि टीम इंडिया टॉस के समय अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करेगी।
पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मो. रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मो. नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल
बाबर आजम तोड़ सकते हैं कोहली का रिकॉर्ड
यह मैच पाकिस्तानी खिलाड़ी एवं कप्तान बाबर आजम के लिए बेहद खास है। इस मैच में बाबर सिर्फ छह रन बनाकर भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट ने बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाए हैं। इस आंकड़े से सिर्फ रन दूर हैं। बाबर का प्रदर्शनी अच्छा चल रहा है। एशिया कप के पहले मैच में बाबर ने नेपाल के खिलाफ शानदान पारी खेली थी।
अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in