IND Vs PAK मैच से 10 सेकेंड में 30 लाख कमाई, देर रात तक मैच चला तो डिज्नी स्टार को 150 करोड़ इनकम

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दोपहर 2 बजे से महामुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैदान पर भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे को टक्कर देते हुए दिखाई देंगी।
भारत-पाक टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम।
भारत-पाक टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और बाबर आजम। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दोपहर 2 बजे से महामुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैदान पर भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे को टक्कर देते हुए दिखाई देंगी। फैंस जिस पल का इंतजार वर्षों से कर रहे थे, आज वह पूरा होने वाला है। इस मैच से ब्रॉडकास्टर डिज्नी-स्टार की चांदी होनी है। अगर, आप 10 सेकेंड के लिए डिज्नी-स्टार के ऐड रेट्स 30 लाख कमाई होगी। अगर, मुकाबला देर रात तक चला और रोमांचक रहा तो कुल कमाई 150 करोड़ से ऊपर होने की संभावना है। पूरे मैच की कमाई एक नॉर्मल बॉलीवुड फिल्म के बजट के बराबर रह सकती है।

पिछले वर्ल्ड कप में हुई थी 100 करोड़ कमाई

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट मुकाबले की बात आती है तो सारे इमोशन एक ओर हो जाते हैं। पिछले वर्ल्ड कप में यानी 2019 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से स्टार को 100 करोड़ की कमाई हुई थी, लेकिन इस बार आंकड़ा 150 करोड़ रह सकता है।

इस बार टूट सकते हैं रिकॉर्ड

इस बार के एड स्लॉट के लिए 30-35 लाख रुपए 10 एड स्लॉट का रेट होने की संभावना है। अगर, 5500 सेकेंड के एड स्लॉट रहते हैं तो 150 करोड़ का मुनाफा डिज्नी-स्टार को होना तय है। इस बार एड स्लॉट के सेकेंड बढ़ने की उम्मीद है यानी 2019 के वर्ल्ड कप से 50 करोड़ ज्यादा की कमाई भारत-पाकिस्तान मैच डिज्नी-स्टार की करने जा रहा है।

2019 में एड स्लॉट रेट की मांग कम

2019 में डिज्नी-स्टार ने मैच में ऐड दिखाने के लिए 25 लाख 10 एड स्लॉट के लिए लिए थे। टोटल एड स्लॉट की बात करें तो वो 5500 सेकेंड रहा था। यानी उस वर्ल्ड कप में एड स्लॉट के जरिए 100 रुपए के करीब डिज्नी-स्टार की हुई थी।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.