iftikhar-to-comment-on-india-england-second-test
iftikhar-to-comment-on-india-england-second-test

भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री करेंगे इफ्तिखार

प्रयागराज, 10 फरवरी (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तहत चेन्नई में 13 से 17 फरवरी तक खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में आंखो देखा हाल रेडियो पर सुनाने के लिए प्रयागराज के कमेंटेटर इफ्तिखार अहमद पापू को प्रसार भारती ने आमंत्रित किया है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी खुर्शीद राईन ने देते हुए बताया है कि अपनों के बीच ‘पापू’ के नाम से मशहूर इफ्तिखार लगभग 40 वर्षों से रेडियो पर कमेंट्री कर रहे हैं। देश एवं विदेश की धरती पर पापू सैकड़ों मैचों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। कई पूर्व क्रिकेटर उनकी नायाब कमेंट्री के कायल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in