if-wicket-is-turned-india-will-be-eliminated-by-england-5-0-panesar
if-wicket-is-turned-india-will-be-eliminated-by-england-5-0-panesar

अगर विकेट टर्न किया तो भारत 5-0 से इंग्लैंड का करेगा सफाया : पनेसर

लंदन, 22 मई (आईएएनएस)। पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में असमर्थता एक बार फिर से उन्हें भारत के खिलाफ पांच मैचों मैचों की टेस्ट सीरीज में परेशान करेगी और भारत इस सीरीज में 5-0 से मेजबान टीम का सफाया करेगा। पनेसर ने आगे कहा कि अगस्त-सितंबर के दौरान इंग्लैंड की पिचें भारतीय स्पिनरों को मदद करेंगी और एक बार फिर से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की कमी उजागर होगी। पनेसर ने कई सिलसिलेवार टवीट्स में कहा, अगस्त में अगर विकेट टर्न लेगी तो भारत के पास 5-0 से सीरीज जीतने का मौका होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हरी पिच की उम्मीद करता हूं, जिससे हमें इंग्लिश क्रिकेट की गहराई का पता चल सकता है। अगस्त में मैं पिच के सूखी होने की उम्मीद करता हूं और अगर ऐसा होता है तो यह भारत के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा, क्या अगस्त में इसमें तेजी होगी। साल के उस समय यह स्पिनरों को मदद करती है। अगस्त में पांच टेस्ट मैच होने हैं और वहां का मौसम गर्म रहने की संभावना है। भारतीय स्पिनर मैच में आएंगे और भारत के पास इसे 5-0 से जीतने का मौका होगा। पनेसर ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर है और ऐसे में वह कप्तान जोए रूट पर निर्भर होगी। कप्तान ने साथ ही कहा कि भारत के खिलाफ इंग्लैंड का टॉप आर्डर संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा, अगर रूट बड़े स्कोर बनाते हैं तो इंग्लैंड जीतेगा। लेकिन क्या आप उम्मीद करते हैं कि रूट ही सारे रन बनाएंगे।? --आईएएनएस ईजेडए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in