कोरोना के कारण आईसीसी ने 2022 पुरुष टी20 विश्व कप के लिए होने वाले तीन क्वालीफायर टूर्नामेंटों को किया स्थगित

icc-postponed-three-qualifier-tournaments-for-2022-men39s-t20-world-cup-due-to-corona
icc-postponed-three-qualifier-tournaments-for-2022-men39s-t20-world-cup-due-to-corona

दुबई, 18 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में 2022 पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अफ्रीका और एशिया में होने वाले तीन क्वालीफायर टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है। एशिया ए क्वालीफायर का आयाोजन 3 से 9 अप्रैल को होना था। जिसमें बहरीन, कुवैत, मालदीव, कतर और सऊदी अरब को खेलना था, लेकिन अब ये कुवैत में 23 से 29 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। यह फैसला कई प्रतिभागी देशों द्वारा लगाए गई नई पाबंदियों के कारण लिया गया है, जिन्होंने कोविड-19 के नए वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया है। दौरा करने वाली टीमों को अपने संबंधित देशों में लौटने के लिए आइसोलेशन की जरूरत भी एक अन्य कारण रही। पुरुष टी-20 विश्व कप उप क्षेत्रीय अफ्रीका ए और बी क्वालीफायर दक्षिण अफ्रीका में इस साल अप्रैल में होने थे, जिन्हें अब 25 से 31 अक्टूबर को कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in