CWC 2023 Final: वर्ल्ड कप फाइनल में हॉलीवुड पॉप स्टार करेंगी परफॉर्म, एक प्रस्तुति की 7 करोड़ फीस

World Cup 2023 Final Ceremony: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताबी मुकाबला कल अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पॉप स्टार दुआ लिपा
पॉप स्टार दुआ लिपारफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताबी मुकाबला कल अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी (Closing Ceremony) में अल्बीनिया की मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस एवं पॉप स्टार दुआ लिपा (Dua Lipa) परफॉर्मेंस देंगी। बता दें दुआ लिपा एक परफॉर्मेंस के लिए 6-7 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वर्ल्ड कप क्लोजिंग सेरेमनी (world cup closing ceremony) में उनकी दो-तीन प्रस्तुति होने की चर्चा है।

दुआ लिपा के फेवरेट क्रिकेटर हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

हाल में दुआ लिपा (Dua Lipa) स्टार स्पोर्ट्स संग अपने लेटेस्ट सिंगल ‘Houdini’ को प्रमोट करती दिखी थीं। भारत-नीदरलैंड्स मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के सेगमेंट में दुआ लिपा केएल राहुल, शुभमन गिल और केन विलियमसन से जुड़े सवालों पर जवाब दे रही थीं। उन्होंने बताया था-भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं। हालांकि, दुआ ने माना कि वह क्रिकेट में बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेती हैं, वह कभी-कभार क्रिकेट देखना पसंद करती हैं।

लिपा के नाम कई अवॉर्ड

दुआ लिपा के नाम कई सिंगिंग अवॉर्ड्स हैं। इन्होंने 2018 में चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में भी यूक्रेन की राजधानी कीव में परफॉर्म किया था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.