hardik-objected-to-wade39s-lbw-case
hardik-objected-to-wade39s-lbw-case

वेड के एलबीडब्ल्यू मामले पर हार्दिक ने जताई आपत्ति

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से आठ विकेट की हार के साथ गुजरात टाइटंस ने अपने लीग चरण को टॉप पर रहकर खत्म किया है। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड के ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने पर विवाद हो गया। गुजरात की बल्लेबाजी के छठे ओवर में वेड मैक्सवेल की गेंद पर स्वीप करते हुए 16 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गए। तब बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रिव्यू लिया, लेकिन बॉल बल्ले से नहीं लगी थी, जिसके बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। मैच के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने कहा, ऐसा लग रहा था कि गेंद ने दिशा बदल ली हो, इसलिए मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि क्या हुआ है। इसकी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि वेड को आउट होना पड़ा है। मुझे लगता है कि इसलिए वेड गुस्सा हैं और आप देख सकते हैं क्यों। इसके बाद वेड निराश होकर पवेलियन लौट गए, तब विराट कोहली ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की। मैच समाप्त होने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेड के एलबीडब्ल्यू आउट होने के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह अल्ट्रा-एज में बल्ले से गेंद लगी थी। मुझे नहीं पता कि यह बड़े पर्दे पर दिखाई दिया या नहीं। क्योंकि आप गलती नहीं कर सकते, अगर टेक्नॉलोजी मदद नहीं कर रही है, तो मैं नहीं कह सकता कि कौन मदद करेगा। आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत वेड के गुस्से पर मैच रेफरी ने फटकार लगाई है। टेबल-टॉपर्स के रूप में लीग चरण का समापन करते हुए गुजरात अब 24 मई को क्वालीफायर 1 खेलने के लिए कोलकाता का रुख करेगा। --आईएएनएस आरजे/एमएसए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in