grenada-t20-pollard39s-half-century-windies-beat-the-beat-africa
grenada-t20-pollard39s-half-century-windies-beat-the-beat-africa

ग्रेनाडा टी 20 : पोलार्ड का अर्धशतक, विंडीज ने द. अफ्रीका को हराया

ग्रेनाडा, 2 जुलाई (आईएएनएस)। कप्तान कीरोन पोलार्ड (नाबाद 51) के शानदार अर्धशतक और ड्वेन ब्रावो (4/19) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी 20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड के 25 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों के सहारे नाबाद 51 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम क्विंटन डी कॉक के 43 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। विंडीज की ओर से ब्रावो के अलावा आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए जबकि क्रिस गेल, ओबेड मैकॉय और पोलार्ड को एक-एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका की पारी में डी कॉक के अलावा एडन मारक्रम ने 20 और डेविड मिलर ने 12 रन बनाए जबकि कैगिसो रबादा 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, विंडीज की पारी में लेंडल सिमंस ने 47 रन बनाए और फैबियन एलेन 13 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जॉर्ज लिंडे और तबरेज शम्सी ने दो-दो विकेट लिए जबकि एनरिच नॉत्र्जे और रबाडा को एक-एक विकेट मिला। दोनों टीमों के बीच सीरीज आखिरी और निर्णायक मुकाबला तीन जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in