french-open-viewers-will-get-entry-matches-will-be-held-for-the-first-time-at-night
french-open-viewers-will-get-entry-matches-will-be-held-for-the-first-time-at-night

फ्रेंच ओपन : दर्शकों को मिलेगी इंट्री, पहली बार रात में होंगे मैच

हनोवर, 13 मई (आईएएनएस)। फ्रेंच ओपन के आयोजनकर्ताओं ने कहा है कि पेरिस में होने वाले आगामी टूर्नामेंट में करीब 1,18000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, आयोजकों ने कहा कि पहले 10 दिन 5000 से अधिक दर्शकों को स्टेडियम में इंट्री मिलेगी। इसके अलावा तीन अन्य कोर्ट पर भी 1000-1000 दर्शकों की इंट्री होगी। टूर्नामेंट के बाकी बचे पांच दिन प्रत्येक कोर्ट पर 5,000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने दिया जाएगा। कोविड-19 के कारण फ्रेंच ओपन को इस बार 30 मई से 13 जून तक आयोजित किया जाएगा। पिछली बार इस प्रतियोगिता में 15000 फैंस को स्टेडियम में इंट्री मिली थी। फ्रेंच ओपन 2021 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को दो होटल में ठहराया जाएगा और प्रत्येक दिन टेस्ट के बाद ही उन्हें रोलां गैरों में प्रवेश दिया जाएगा। टूर्नामेंट के इस संस्करण में पहली बार रात में भी मैचों का आयोजन किया जाएगस। पुरुष और महिला वर्ग के दो-दो मैच रात में खेले जाएंगे। --आईएएनएस ईजेडए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in