french-open-swietek-made-it-to-the-second-round
french-open-swietek-made-it-to-the-second-round

फ्रेंच ओपन : स्विएतेक ने बनाई दूसरे दौर में जगह

पेरिस, 31 मई (आईएएनएस)। विश्व रैंकिंग की नौंवें नंबर की खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्विएतेक ने स्लोवेनिया की काजा जुवान को हराकर फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई। स्विएतेक ने जुवान को सोमवार को एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-0, 7-5 से हराया। स्विएतेक का अगले दौर में सामना स्वीडन की रेबेका पीटरसन से होगा जिन्होंने अमेरिका की शेलबी रोजर्स को हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। एक अन्य मुकाबले में चेक गणराज्य की मारकेटा वोंद्रुसोवा ने एस्टोनिया की काएका कानेपी को 4-6, 6-3, 6-0 से हराया। 16वीं रैंक की नीदरलैंड की किकी बर्टेंस को स्लोवेनिया की पोलोना हेरकोग के हाथों 1-6, 6-3, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in