former-player-pena-is-happy-with-fc-goa39s-performance-in-acl
former-player-pena-is-happy-with-fc-goa39s-performance-in-acl

एसीएल में एफसी गोवा के प्रदर्शन से खुश हैं पूर्व खिलाड़ी पेना

गोवा, 9 मई (आईएएनएस)। आईएसएल क्लब एफसी गोवा के पूर्व डिफेंडर कार्लोस पेना ने एएफसी चैंपियंस लीग (एसीएल) के ग्रुप चरण में उम्दा प्रदर्शन करने पर मुख्य कोच जुआन फर्नाडो और टीम के खिलाड़ियों की सराहना की है। एफसी गोवा ने ग्रुप ई में एशिया की शीर्ष टीमें कतर की अल रयान, यूएई के अल वहादा और ईरान की पेरसेपोलिस एफसी के खिलाफ मुकाबले खेले। गोवा ने तीन मुकाबले ड्रॉ कराए लेकिन उसे पेरसेपोलिस के खिलाफ 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अल वहादा के खिलाफ भी करीबी मुकाबले में गोवा को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। गोवा की टीम एसीएल में तीसरे स्थान पर रही थी। आईएसएल के 2019-20 सत्र में गोवा को लीग लीडर्स बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पेना ने कहा, एफसी गोवा ने एशिया की शीर्ष टीमों का सामना किया। उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया और तीन मैच ड्रॉ कराए और एक मैच में जीत के करीब रही, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। 37 वर्षीय पेना एफसी गोवा के साथ दो सीजन में खेले हैं। उन्होंने कहा कि कोच और स्टाफ को अपने खिलाड़ियों पर गर्व करना चाहिए। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in