former-football-player-renedi-helping-the-needy-during-the-corona-era
former-football-player-renedi-helping-the-needy-during-the-corona-era

कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रेनेडी

इम्फाल, 24 मई (आईएएनएस)। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व मिडफील्डर रेनेडी सिंह उनके गृह राज्य मणिपुर में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करा रहे हैं। 41 वर्षीय रेनेडी ने कहा, हम सभी के लिए यह कठिन समय है। हमारे फ्रंटलाइन कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। समय की मांग है कि हम हर संभव तरीके से मदद करें। हमारे डॉक्टर, पुलिस, आईएएस अधिकारी और व्यवसायी वर्गें में मित्र है जो इस अभियान में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा, मणिपुर तथा समूचे देश से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हम ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं जिससे जरूरतमंदों को दिया जा सके। रेनेडी ने कहा, महामारी के कारण मणिपुर अन्य क्षेत्रों से थोड़ा कट गया है। हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है लेकिन सभी चीजों के लिए समय की जरूरत होती है। हमारे पास राज्य में तीन ऑक्सीजन प्लांट है लेकिन क्षमता ज्यादा नहीं है। उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य खाली और भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर को इकट्ठा करना और अस्पताल में आपूर्ती करना है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स पर भी हमारी नजर है। रेनेडी ने 1998 से 2011 तक भारत के लिए 72 मैच खेले और संन्यास लेने के बाद वह कोचिंग में गए। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in