football-2022-world-cup-qualifying-matches-will-not-be-held-in-china
football-2022-world-cup-qualifying-matches-will-not-be-held-in-china

फुटबॉल : चीन में नहीं होंगे 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले

बीजिंग, 31 मई (आईएएनएस)। एशिया जोन 2022 विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले कोरोना वायरस के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए चीन में नहीं कराए जाएंगे। एशिया फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने सोमवार को बताया कि ग्रुप ए के मुकाबले तटस्थ स्थल पर कराए जाएंगे जिसके बारे में आने वाले दिनों में बताया जाएगा। डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न टीमों को चीन की यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके कारण यह फैसला लिया गया। ग्रुप ए में चीन, सीरिया, मालदीव, फिलीपींस और गुआम शामिल हैं और इनके शेष मुकाबले तीन से 15 जून तक सुझोउ में होने थे। सीरिया और मालदीव में कोरोना के मामले को देखते हुए इनकी टीमों को चीन में कड़े क्वारंटीन में रहना होता जिसके कारण मुकाबलों को तय तारीख में कराना संभव नहीं होता। एएफसी ने कहा कि वह इन ग्रुप मैचों में 15 जून तक समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसी संभावना है कि यह मुकाबले अब संयुक्त अरब अमीरात में कराए जा सकते हैं। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in