नस्लवाद जैसे गम्भीर मसले के समाधान का हिस्सा बनना मेरी जिम्मेदारी : फाफ डु प्लेसिस
नस्लवाद जैसे गम्भीर मसले के समाधान का हिस्सा बनना मेरी जिम्मेदारी : फाफ डु प्लेसिस

नस्लवाद जैसे गम्भीर मसले के समाधान का हिस्सा बनना मेरी जिम्मेदारी : फाफ डु प्लेसिस

नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि उनका देश अब भी नस्लवाद के कारण बंटा हुआ है और उनकी यह जिम्मेदारी है कि वह इसके समाधान का हिस्सा बनें।’’ "ब्लैक लाइव्स मैटर "आंदोलन पर अपने विचार रखते करते हुए डु प्लेसिस ने कहा कि नस्लवाद से लड़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि दक्षिण अफ्रीका अब भी नस्लवाद के कारण बंटा हुआ है और यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इसके समाधान का हिस्सा बनूं।’’ डु प्लेसिस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘‘पिछले दो महीनों में मुझे यह महसूस हुआ कि हमें यह तय करना होगा कि हमें किससे लड़ना है। हम अपने देश में कई तरह के अन्याय से घिरे हुए हैं जिन पर तुरंत ध्यान देने और उन्हें ठीक करने की जरूरत है। ’’ डु प्लेसिस ने कहा कि ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान को उनका पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं कहूंगा कि किसी की भी जिंदगी तब तक मायने नहीं रखती जब तक कि अश्वेतों का जीवन मायने नहीं रखता। मैं अब बात कर रहा हूं क्योंकि अगर मैं उचित समय का इंतजार करूंगा तो वह कभी नहीं आएगा। बदलाव के लिये काम जारी रखना जरूरी है और हम सहमत हों या असहमत बातचीत बदलाव का वाहक होती है। ’’ उल्लेखनीय है कि अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जार्ज फ्लॉयड की एक श्वेत पुलिसकर्मी के हाथों मौत के बाद विश्व भर में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (अश्वेत जीवन भी मायने रखता है) आंदोलन चल रहा है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खुलकर इसका समर्थन किया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in