estonian-cricket-association-finances-india-1-lakh-rupees
estonian-cricket-association-finances-india-1-lakh-rupees

इस्तोनियाई क्रिकेट संघ ने भारत को दी 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इस्तोनियाई क्रिकेट संघ (ईसीए) ने कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत को मेडिकल सुविधाओं के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है। इस्तोनियाई क्रिकेट संघ ने कहा है कि वह आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस और ब्रेट ली द्वारा दी गई आर्थिक मदद से प्रेरित हुआ है और इसी कारण उसने बिटक्वाइन में एक लाख रुपये की मदद करने का फैसला किया है। कमिंस ने 37 लाख रुपये पीएम फंड में जमा किए हैं। ब्रेट ली ने इसी तरह पीएम फंड में 41 लाख रुपये दिए हैं। अब सवाल उठता है कि सिर्फ एक लाख रुपये की आर्थिक मदद? तो यह जानना जरूरी है कि इस्तोनिया क्रिकेट संघ बीसीसीआई की तरह 15 हजार करोड़ रुपये का मालिक नहीं है। यह एक गरीब संस्था है लेकिन इसके बावजूद उसने अपनी ओर से भरसक मदद की है। ईसीए ने भारत के नाम जारी अपने संदेश में कहा है कि आशा है कि भारत में हालात जल्द सुधरेंगे। भारत वासी इस दौरान घर पर रहें, सुरक्षित रहें। मास्क पहनें और हाथ धोएं। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in