U19 World Cup में स्टार खिलाड़ियों के बेटे-भाइयों की एंट्री, एक की गेंदबाजी के हो जाएंगे कायल

U19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका में बुधवार (19 जनवरी) से अंडर-19 (Under 19 World Cup) वर्ल्ड कप खेला जाएगा। टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
अंडर-19 के टीम इंडिया के खिलाड़ी। तस्वीर को प्रतीकात्मक तौर पर इस्तेमाल किया गया है।
अंडर-19 के टीम इंडिया के खिलाड़ी। तस्वीर को प्रतीकात्मक तौर पर इस्तेमाल किया गया है। @ICC एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार। दक्षिण अफ्रीका में बुधवार (19 जनवरी) से अंडर-19 (Under 19 World Cup) वर्ल्ड कप खेला जाएगा। टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में 48 मैच खेले जाएंगे। भारत अंडर -19 वर्ल्ड कप का मौजूदा चैंपियन है। इस साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup 2024) में भारत (INDIA) समेत कई देशों के दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे और भाई खेलेंगे। बता दें आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होंगे। इसके अतिरिक्त डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी मैच देख सकते हैं।

इन स्टार खिलाड़ियों के रिश्तेदार खेलेंगे

मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। मुशीर खान (Musheer Khan) तेज गेंदबाज हैं। ये अपनी गेंदबाजी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। मुशीर (Musheer Khan) ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है, जिसके बाद उनका चयन अंडर -19 के वर्ल्ड कप की टीम में हुआ है। ये 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं।

नसीम शाह के भाई की भी एंट्री

पाकिस्‍तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के भाई उबैद शाह (Ubaid Shah) भी अंडर -19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup 2024) में खेलेंगे। एशिया कप में भारतीय बल्लेबाज कमर 17 वर्षीय पाकिस्तानी गेंदबाज और नसीम शाह (Naseem Shah) के भाई उबैद शाह (Ubaid Shah) ने तोड़ा था। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 49 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए थे।

पूर्व नामीबियाई खिलाड़ी के बेटे को भी मौका

नामीबिया (Namibia) के खिलाड़ी जायकियो वान वुरेन तीसरे का चयन अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup 2024) की टीम में किया गया है। उनके रूडी वान वुरेन नामीबिया (Namibia) के लिए क्रिकेट खेले हैं। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। कुल 5 मैच खेले हैं।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in