CWC 2023: पाक टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल! 4 स्टार खिलाड़ी अस्पताल पहुंचे

PAK vs ENG: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान अभी बना है। टीम अगले मैच में इंग्लैंड को हराती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी बढ़ जाएगी।
सेमीफाइनल की दावेदार टीमें।
सेमीफाइनल की दावेदार टीमें। @ICC एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान अभी बना है। टीम अगले मैच में इंग्लैंड को हराती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद काफी बढ़ जाएगी। हालांकि इससे पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। इनके 4 स्टार खिलाड़ी अस्पताल पहुंचे हैं। इसमें बड़ा नाम तेज गेंदबाज हारिस रउफ का है। कयास लगाए जा रहे कि हारिस रउफ अगले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं।

तेज गेंदबाज हारिस रउफ को सीने में दर्द

तेज गेंदबाज हारिस रउफ को सीने में दर्द उठा है। उनका अगला मैच खेलना मुश्किल है। हारिस रउफ के अतिरिक्त फखर जमान, मो. वसीम जूनियर और जमाल खान अस्पताल पहुंचे थे। वैसे, अस्पताल कर्मी का कहना है कि हारिस रउफ के अलावा अन्य तीन खिलाड़ी रूटीन चेकअप के लिए आए थे। इसमें चिंता की बात नहीं है, लेकिन हारिस रउफ सचमुच के इंजर्ड हैं। ऐसे में करो या मरो मुकाबले में हारिस का नहीं खेलना पाक टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर टीम

पाकिस्तान वर्ल्ड कप के 8 मुकाबले में से 4 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पर है। अगला मुकाबला 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला है। अगर,टीम इस मुकाबले को जीतता है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। हालांकि पाकिस्तान का सेमीफाइनल खेलना अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड पर भी आधारित रहेगा। पाकिस्तानी फैंस तो यही दुआ कर रहे होंगे कि कैसे भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले हारिस रउफ स्वस्थ हो जाए।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.