
नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। अब इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है। शेड्यूल में देरी का कारण पीसीबी और बीसीसीआई के बीच एशिया कप और विश्व कप के वेन्यू को लेकर चल रही खींचतान भी थी। हालांकि, अब ये गतिरोध खत्म हो गया है। बता दें कि पीसीबी ने पहले अहमदाबाद में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच खेलने से इनकार किया था। लेकिन, अब पीसीबी भी इस पर राजी हो गया है।
पीसीबी ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के वेन्यू बदलने की मांग कर रहा था, जिसे ICC और BCCI ने ठुकरा दिया है। इसके बाद अबॉ वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो गया है। इसके साथ ही वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
भारत का इन टीमों से होगा मुकाबला
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में होगा।
दूसरे मुकाबले में 11 अक्टूबर को दिल्ली में भारत की टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी।
वहीं तीसरा मुकाबला भारत का पाकिस्तान से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
टीम इंडिया अपना चौथा मैच 19 अक्टूबर बांग्लादेश के साथ पुणे में खेला जाएगा।
भारतीय टीम 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से होगा।
29 अक्टूबर को टीम इंडिया का मैच इंग्लैंड से लखनऊ में होगा।
2 नवंबर को भारतीय टीम का मुकाबला क्वालिफायर 2 टीम से मुंबई में होगा। बता दें कि जिम्बाब्वे में क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं।
भारतीय टीम का साउथ अफ्रिका से मैच 5 नवंबर को कोलकाता में होगा।
बेंगलुरू में टीम इंडिया का मुकाबला क्वालिफायर 1 टीम से 11 नवंबर को होगा।