India vs West Indies 3rd ODI: तीसरे वनडे में ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, देखें सारे अपडेट

India vs West Indies 3rd ODI Playing 11: भारत और वोस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा।
IND vs WI
IND vs WISocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। India vs West Indies 3rd ODI Playing 11, Pitch Report And Match Prediction: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा। यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में आज का मैच निर्णायक साबित होगा।

बता दें कि पहला वनडे भारत ने पांच विकेट से जीता था। वहीं दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से बाजी मारी थी। अब यह देखना होगा कि आखिर सीरीज कौन जीतता है।

पहली बार ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा वनडे मैच

गौरतलब है कि इस मैदान पर अब तक ना कोई टेस्ट मैच खेला गया है और ना ही कोई वनडे मैच। पहली बार इस मैदान पर पुरुष टीमों का वनडे मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया ने 2022 में इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसमें मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में 20 ओवर में 190 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 122 रन ही बना सकी थी। 

तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारियह, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी और जेडन सील्स। 

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in