IPL 2024 : मुंबई इंडियंस में पंड्या का हार्दिक स्वागत , अब GT की कप्तानी संभालेगा ये खिलाड़ी

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से एक बार फिर से खेलते नजर आएंगे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या , हार्दिक के जाने के बाद से गुजरात टाइटंस के कप्तानी की जिम्मेदारी भारतीय ओपनर शुभमन गिल के कंधो पर है
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या Social Media

मुंबई इंडियंस में पंड्या का हार्दिक स्वागत -

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे क्योंकि आईपीएल फ्रेंचाइजी कंपनियों ने अगले सीजन के लिए अपने रिटेन और रीलीज्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है , अब बात स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जाए तो पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले पंड्या की मुंबई में वापसी हैरान करने वाला कदम है मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग विंडो के तहत हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया है, हैरान कर देने वाली बात तो यह है 2022 में मुंबई ने इस खिलाड़ी को रिलीज किया था और उसके बाद हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान बने और 2022 में उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल भी जितवा दिया आईपीएल 2023 में भी उन्होंने गुजरात टाइटंस को फाइनल तक पहुंचा इसके बाद हार्दिक पांड्या का कट काफी बढ़ गया और यही वजह है कि मुंबई ने उन्हें एक बार फिर अपनी टीम में शामिल किया है.

शुभमन गिल
शुभमन गिलsocial media

GT टीम में कप्तान की खाली जगह को भरेंगे शुभमन गिल -

हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में लौट के बाद गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 से पहले शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है गुजरात टाइटंस के बयान में कहा गया की " गिल एक ऐसी टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें अनुभव और युवा उत्साह का एक अद्वितीय संयोजन है , जो गुजरात टाइटंस की पहचान बन रही है "

यदि बात करें प्रिंस शुभमन की तो गिल ने गुजरात के लिए 33 पारियों में 47.34 की औसत से तीन शतक और आठ अर्द्धशतक की मदद से 1373 रन बनाए हैं शुभमन के लिए 2023 का सीजन काफी यादगार रहा था क्योंकि उन्होंने 17 मैचों में 59.33 की औसत से तीन शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 890 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी , अब देखना यह दिलचस्प होगा की कप्तानी के दबाव में शुभमन किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं और अपनी टीम गुजरात टाइटंस को कितना आगे ले जाते हैं.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in