
नई दिल्ली , रफ्तार डेस्क। ICC ने 2023 में कमेंट्री करने वाले दिग्गज सदस्यों की घोषणा की , जिसमे दिग्गज क्रिकेटर्स मंच पर अपने अनुभव को सांझा करने और कमेंट्री करने के लिए तैयार हैं। इन दिग्गजों की सूची में भारतीय कमेंट्री पैनलिस्ट भी शामिल है, जिनमे से रवि शास्त्री , सुनील गावस्कर और बड़े दिग्गजों के नाम हैं , इस बात से यह तोह तय नजर आ रहा है की जब ये दिग्गज एक साथ पैनल में बैठ पुराने वर्ल्ड कप को लेकर अपना अनुभव बांटेंगे तो दर्शकों को दोहरा मजा आएगा , क्रिकेट कमेंट्री बॉक्स में कुछ सबसे प्रतिष्ठित आवाजों की वापसी होगी, जिनमे हर्षा भोगले , वाकर युनुस , अंजुम चोपड़ा जैसे दिग्गज शामिल है।
आईसीसी ने कहा ," टीवी के कार्यक्रम की कवरेज में मैच से पहले शो , पारी के अंतराल के बीच का कार्यक्रम और मैच के बाद का समापन शामिल रहेगा। इस बार कमेंट्री पैनल में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग भी अपनी अनुभव वाली आवाज से वर्ल्ड कप में चार चांद लगाने वाले हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में कमेंट्रेटर्स के नामों की लिस्ट में शेन वॉटसन , रिकी पॉन्टिंग, इयोन मोर्गन, रवी शास्त्री , मार्क हॉवर्ड, इयान वार्ड , एरोन फिंच , सुनील गावस्कर, नासिर हुसैन, दिनेश कार्तिक , मांजरेकर , हर्षा भोगले , वकार युनूस, इयान स्मिथ, केटी मार्टिन , कैस नायडू , अतहर अली खान,मार्टिन , बद्री, नन्नेश, नताली जर्मनोश , बिसप , हेडन , मंबागवा , लिसा स्टालेकर , रमीज रजा, पोलक, अंजुम चोपड़ा शमिल है।