chief-minister-sonowal-inaugurated-the-36th-national-junior-athletic-championship
chief-minister-sonowal-inaugurated-the-36th-national-junior-athletic-championship

मुख्यमंत्री सोनोवाल ने 36वां राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का किया उद्घाटन

गुवाहाटी, 06 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को राजधानी के सोरूसजाई स्टेडियम में 36वां जूनियनर एथलेटिक चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। द्वीप प्रज्ज्वलन कर चैंपियनशिप का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना देते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि शनिवार से गुवाहाटी के सोरूसजाई इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में आरंभ चैंपियनशिप गामी 10 फरवरी तक जारी रहेगा। इस मौके पर राज्य के परिवहन समेत अन्य विभागों के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, मंत्री योगेन मोहन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अंकुसिता बोड़ो और फुटबॉल खिलाड़ी दुर्गा बोड़ो आदि मौजूद थे। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने असम को खेलों की राजधानी बनाने के लिए सभी प्रकार के अपने प्रयास जारी रखने की बातें कही। देश के विभिन्न हिस्सों से चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए आए किलाड़ियों को निष्ठा के साथ अपनी खेल का प्रदर्शन करते आने वाले दिनों मे देश का नाम विश्व में उज्ज्वल करने का आह्वान किया। भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य और असम एथलेटिक संस्था के सहयोग से आरंभ 36वां जूनियन एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन 10 फरवरी को होगा। पांच दिनों तक गुवाहाटी के सोरूसजाई स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में असम के कुल 81 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in