chennaiyin-fc-signs-indian-defender-devinder
chennaiyin-fc-signs-indian-defender-devinder

चेन्नईयन एफसी ने भारतीय ़िडफेंडर देविंदर के साथ करार किया

चेन्नई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की दो बार की चैंपियन चेन्नईयन एफसी ने युवा भारतीय डिफेंडर देविंदर सिंह के साथ एक साल का करार किया है। आईएसएल के पिछले तीन सत्र मिस करने के बाद देविंदर मैदान पर लौटने के लिए उत्सुक हैं। चेन्नईयन की सह-मालिक वीता दानी ने बयान जारी कर कहा, भारतीय खिलाड़ियों के पास ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी आ रही है। हम अपने डिफेंसिव विभाग को मजबूती देने लिए उत्सुक हैं। देविंदर ने यूनिवर्सिटी फुटबॉल से लेकर राष्ट्रीय टीम में चयन तक का सफर तय किया है। उन्होंने 2018 एशिया फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के अंडर-23 के प्रदर्शन से पूर्व राष्ट्रीय कोच स्टीफन कोन्सटांटीने को प्रभावित किया। पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व डिफेंडर ने 2018 में साउथ एशियन फुटबॉल महासंघ (सैफ) चैंपियनशिप के दौरान सीनियर टीम में डेब्यू किया। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए तीन अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। देविंदर ने 2017-18 से मुंबई सिटी एफसी से आईएसएल में डेब्यू किया था। --आईएएनएस एसकेबी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in