
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व खिलाड़ी लगातार बाबर एंड कंपनी को कोस रहे हैं। इस लिस्ट में अब मो. आमिर का भी नाम शामिल हो गया है। आमिर ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि बाबर की कप्तानी में खामी है। उन्होंने तीन नए नाम सुझाए हैं, जो पाकिस्तान की इंटरनेशनल क्रिकेट में अगुवाई कर सकते हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप का कप्तान इमाद वसीम को बनाया जाए
पूर्व खिलाड़ी मो. आमिर ने टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इमाद वसीम को टी-20 का कप्तान बनाए जाने का सुझाव दिया है। बाबर को हटाकर वह शान मसूद को वनडे फॉर्मेट का कप्तान देखना चाहते हैं। टेस्ट की कमान उन्होंने सरफराज अहमद के हाथ में देने की वकालत की है। उन्होंने सरफराज अहमद को टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनाए जाने के पीछे तर्क भी दिया। आमिर का मानना है कि सरफराज के पास दो साल हैं। ऐसे में किसी खिलाड़ी को उप कप्तान बनाकर भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है।
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन
इस वर्ल्ड कप के आगाज से पहले पाकिस्तान को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मगर, टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बाबर आजम छोटी टीमों के खिलाफ भी डिफेंसिव मोड में दिखे। इस कारण पूर्व क्रिकेटर लगातार उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। लीग चरण में पाकिस्तान ने नौ मैच खेले। ग्रीन टीम को चार मैचों में जीत मिली। जबकि, पांच मुकाबलों में हार। हाल रहा कि टीम आठ अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर रही।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in