Brisbane Test: Australia scored 369 runs in the first innings, scoring a century of Labushane
Brisbane Test: Australia scored 369 runs in the first innings, scoring a century of Labushane

ब्रिस्बेन टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए, लाबुशाने का शतक लगाया

ब्रिस्बेन,16 जनवरी (हि.स.)। भारत के खिलाफ यहां जारी चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए मार्नस लाबुशाने ने 108 रन बनाए। लाबुशाने के अलावा कप्तान टिम पेन ने 50, कैमरन ग्रीन ने 47 और मैथ्यू वेड ने 45 रन बनाए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर से नाकाम रहे। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के हाथों उनको स्लिप में कैच करा उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को स्पेल की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच करवाया। हैरिस महज 5 रन बनाकर आउट हुए। 87 के कुल स्कोर पर भारत को तीसरी सफलता वॉशिंग्टन सुंदर ने दिलाई, जिन्होंने स्टीव स्मिथ को 36 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, मार्नस लाबुशाने ने 195 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। भारत के खिलाफ उनका ये पहला टेस्ट शतक है। 200 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका मैथ्यू वेड के तौर पर लगा जो 45 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। आउट होने से पहले उन्होंने लाबुशाने के साथ चौथे विकेट के लिए 113रनों की साझेदारी की। 213 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट मार्नस लाबुशाने के रूप में गिरा जो 108 रन की शानदार पारी खेलने के बाद टी नटराजन की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया को छठां झटका शार्दुल ठाकुर ने पेन को आउट कर दिया। पेन ने 102 गेंद पर 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। शार्दुल की गेंद पर रोहित शर्मा ने स्लिप में पेन का कैच पकड़ा। इसके ठीक बार अगले ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे कैमरून ग्रीन को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। शार्दुल ने कमिंस को एलबीडब्ल्यू कर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट हासिल किया। इसके बाद 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे ल्योन को बोर्ड कर सुंदर ने अपना तीसरा विकेट चटकाया। नटराजन ने 369 के स्कोर पर हेजलवुड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया। हेजलवुड ने 11 रन बनाए। मिचेल स्टार्क 20 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए टी नटराजन,वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 3-3 व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in