brisbane-confident-of-hosting-2032-olympic-games
brisbane-confident-of-hosting-2032-olympic-games

ब्रिस्बेन को 2032 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का भरोसा

ब्रिस्बेन, 8 मई (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक समिति (एओसी) के चीफ जॉन कोएट्स ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) 2032 ओलंपिक खेलों की मेजबानी को लेकर आगे बढ़ा है जिसके बाद ब्रिस्बेन को इन खेलों की मेजबानी का भरोसा है। वार्षिक आम बैठक के दौरान कोएट्स ने एओसी सदस्यों से कहा कि क्विंसलैंड के प्रीमियर अनास्तासिआ पलासजकजुक और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने फंडिंग की पुष्टि की है। कोएट्स ने कहा कि आईओसी प्रोजेक्ट का मूल्यांकन कर रहा है। ब्रिस्बेन की बोली को उस वक्त बल मिला जब मॉरिसन ने कहा कि सरकार खेलों का आधा खर्च वहन करेगी। कोएट्स ने कहा, आईओसी हर एलिमेंट को टेस्ट कर रहा है और ब्रिस्बेन प्रोजेक्ट चल रहा है। अगर डिलिजेंस की रिपोर्ट पॉजिटिव होती है तो 2032 खेलों की मेजबानी का प्रस्ताव आईओसी मेंबरशिप की तरफ जाएगा। यह ब्रिस्बेन को ओलंपिक तथा पैरालम्पिक खेलों की मेजबानी के लिए रास्ता खोलेगा। उन्होंने कहा, सरकार, एओसी और पैरालम्पिक ऑस्ट्रेलिया काम कर रहे हैं और ब्रिस्बेन मेजबानी को लेकर आश्वस्त है। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in