blazing-bowling-with-the-batting-of-eternal-parth-won-the-match-shakambari-beat-the-champion-by-six-wickets
blazing-bowling-with-the-batting-of-eternal-parth-won-the-match-shakambari-beat-the-champion-by-six-wickets

शाश्वत की बल्लेबाजी के साथ चमकी गेंदबाजी, पार्थ ने जीता मैच, चैंपियन को शाकम्बरी ने छह विकेट से हराया

-मुमताज बेगम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गये दो लीग मैच लखनऊ, 23 मार्च (हि.स.)। मुमताज बेगम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो लीग मैच खेले गये। पहले लीग मैच में चैंपियन लीग को शाकम्बरी क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से हरा दिया, जबकि दूसरे मैच में स्टेडर्ड क्रिकेट क्लब को पार्थ क्रिकेट एकेडमी ने 18 रन से हराया। एनडीबीजी ग्राउंड पर खेले गये मैच में पार्थ की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाकर 40वें ओवर में आल आउट हो गयी। इसमें सर्वाधिक 61 रन सत्यांश तिवारी ने बनाया। वहीं शास्वत ने 44 रन बनाये, जबकि सलामी बल्लेबाज पियुश सिंह ने 32 रन, अनिरूद्ध ने 25 रन का योगदान दिया। स्टेंडर्ड के गेंदबाजों में आशिष व रंजीत ने दो-दो विकेट लिये। स्टेंडर्ड क्रिकेट क्लब की टीम 194 रन बनाकर 35वें ओवर में ही आल आउट हो गयी। इसमें सर्वाधिक 47 रन मो. इमरान ने बनाये, जबकि शाहब अहमद खान ने 43, सौरभ ने 39 रन बनाये। वहीं पार्थ के गेंदबाजों में सर्वाधिक चार विकेट शास्वत पांडेय ने लिये। शास्वत पांडेय को ही मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरे मैच में चैपिंयन लीग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 107 रन बनाते हुए 29वें ओवर में पूरी टीम आउट हो गयी। इसमें सर्वाधिक 41 रन अपूर्व विश्नोई ने बनाये। वहीं मेघराज ने 23 रन बनाये। टीम का रन रेट 3.73 रन प्रति ओवर रहा। वहीं शाकम्बरी की टीम 26वें ओवर में ही चार विकेट खोकर 111 रन बना लिये और मैच को छह विकेट से जीत लिया। इस मैच में मैन आफ द मैच का खिताब मैत्रेय मिश्र को दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in