bjp-state-president-suresh-kashyap-reached-igmc-boosted-the-morale-of-those-who-got-vaccinated
bjp-state-president-suresh-kashyap-reached-igmc-boosted-the-morale-of-those-who-got-vaccinated

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सुरेश कश्‍यप पहुंचे आईजीएमसी, बढाया टीकाकरण करवाने वालों का मनोबल

शिमला, 21 जून (हि. स.)। दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान सोमवार को देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश की भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने आईजीएमसी शिमला में टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण के लिए आए 18 से 44 वर्ष के लोगों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा सबको वैक्सीन - मुफ्त वैक्सीन प्रदान करने का संकल्प अपने आप में एतिहासिक फैसला है। यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम है। आज पूरा देश इस अभियान के साथ जुड़ा है और हिमाचल भी इसमें पीछे नहीं है, युवा भी इस अभियान में बढ़ चढ़ के भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा आज से भारत में 18 वर्ष की उम्र से ज्यादा के हर व्यक्ति का निःशुल्क टीकाकरण हो रहा है। अब तक 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीके मुफ्त थे , सरकार द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्रों में मुफ्त लगेगी। उन्होंने कहा वैक्सीन अभियान के इस चरण से सबसे बड़ा लाभ गरीबों, मध्यम वर्ग, देश के युवाओं को होगा। हम भारतवासी वैक्सीन लगवाएंगे और मिलकर कोरोना को हराएंगे। कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के सभी चुने हुए प्रतिनिधि टिकाकरण केंद्र में जा कर कार्य कर रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in