birmingham-test-tee-report-conway39s-half-century-new-zealand-scored-1130-lead-2
birmingham-test-tee-report-conway39s-half-century-new-zealand-scored-1130-lead-2

बर्मिघम टेस्ट (टी रिपोर्ट) : कॉनवे का अर्धशतक, न्यूजीलैंड ने बनाए 1/130 (लीड-2)

बर्मिघम, 11 जून (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (नाबाद 78) रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एजबस्टन में खेले जा रहे दूसरे और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक पहली पारी में एक विकेट पर 130 रन बना लिए हैं और वह इंग्लैंड के स्कोर से अभी 173 रन पीछे चल रहा है। टी ब्रेक तक कॉनवे 135 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 78 रन और विल यंग 107 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड को अबतक एक विकेट मिला है। इंग्लैंड की पहली पारी दूसरे दिन के पहले सत्र में ही 303 रन ऑलअउट हुई। इंग्लैंड को पहली पारी में समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने कप्तान टॉम लाथम (6) का विकेट जल्द ही गंवा दिया। पहला झटका लगने के बाद कॉनवे और यंग ने कीवी टीम की पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच अबतक दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले, इंग्लैंड ने आज सात विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया और डेनियल लॉरेंस ने 67 और मार्क वुड ने 16 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। लॉरेंस और वुड ने सधी हुई पारियां खेल आठवें विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। हालांकि, हेनरी ने वुड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वुड ने 80 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाए। वुड के आउट होने के तुरंत बाद नए बल्लेबाज के रूप में उतरे ब्रॉड खाता खोले बिना पवेलियन लौटे जबकि जेम्स एंडरसन 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से चार रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जबकि लॉरेंस 124 गेंदों पर 13 चौकों के सहारे 81 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट, मैट हेनरी ने तीन विकेट, एजाज पटेल ने दो विकेट और नील वेगनर ने एक विकेट लिया। --आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in