bhutia-and-renedi-inspire-me-to-do-social-work-nirmal
bhutia-and-renedi-inspire-me-to-do-social-work-nirmal

सामाजिक कार्य करने के लिए भूटिया और रेनेडी ने मुझे प्रेरणा दी : निर्मल

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर निर्मल छेत्री का कहना है कि बाइचुंग भूटिया और रेनेडी सिंह से उन्हें सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिली। एआईएफएफ के साथ चर्चा में निर्मल ने कहा, भूटिया और रेनेडी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं, विशेषकर रेनेडी भाई। जब भी मैं उनसे बात करता हूं तो उन्होंने कभी मुझे निराश नहीं किया है। वह हमेशा मुझसे लोगों को देने और सामाजिक कार्य करने को लेकर बात करते हैं। उन्होंने कहा, संजू प्रधान और विकास जाएरु जिनसे भी मैं निजी तौर पर बात करता हूं हमेशा हमारे बीच इस बारे में चर्चा होती है कि हम किस तरह समाज की मदद करें। मैं हमेशा समाज को कुछ देने की कोशिश करता हूं। निर्मल ने कहा, हम हमेशा ब्लड की कमी की बात सुनते आए हैं। हमने इसलिए ब्लड कैंप आयोजित करने की योजना बनाई। करीब 80 लोगों ने इसके लिए पंजीकृत किया। यह बस लोगों का जीवन बचाने की कोशिश करने के लिए था। मैं युवाओं से अपील करता हूं जिन्होंने अबतक वैक्सीन नहीं लगवाई है कि अपने पास के स्वास्थ केंद्र में जाकर ब्लड डोनेट करें क्योंकि अगर आपने एक बार वैक्सीन लगवा ली तो आप महीने भर तक डोनेट नहीं कर सकते हैं। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in