being-associated-with-atk-mohun-bagan-gave-a-boost-to-my-career-manveer
being-associated-with-atk-mohun-bagan-gave-a-boost-to-my-career-manveer

एटीके मोहन बगान के साथ जुड़ने से मेरे करियर को बढ़ावा मिला : मनवीर

कोलकाता, 5 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटीके मोहन बगान के स्ट्राइकर मनवीर सिंह ने सोमवार को कहा कि 2020-21 के सीजन में क्लब के साथ जुड़ने से उनके करियर को बढ़ावा मिला। मनवीर ने छह गोल कर एटीके मोहन बगान को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। मनवीर ने कहा, आईएएसएल का सीजन मेरे और टीम के लिए शानदार रहा। मैं खेलने के लिए उत्सुक था और मोहन बगान के मैनेजमेंट ने मेरे लिए प्लान रखा था। उन्होंने मुझे बताया था कि किस तरह कोच ने मेरा नाम लिया था। मनवीर ने कहा कि उन्हें एटीके मोहन बगान के लिए इस तरह के प्रभाव की उम्मीद नहीं थी और उनका लक्ष्य केवल सीजन के दौरान अपना 100 प्रतिशत देना था। उन्होंने कहा, मैंने इस बारे में नहीं सोचा था। मैं बस हर समय मैदान पर उतरकर अपना 100 फीसदी देना चाहता था। मैं अपने गोल से खुश हूं और आने वाले सीजन में टीम की मदद करने की कोशिश करना चाहता हूं। मैं एटीके मोहन बगान के लिए ट्रॉफी भी जीतना चाहता हूं। मनवीर ने कहा कि रॉय कृष्णा, डेविड विलियम्स और मासेर्लो परेरा जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की उपस्थिति ने उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद की। मनवीर ने कहा, ये सभी शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं। इससे मेरा काम आसान हो गया। सिर्फ खेल में नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी। इन लोगों से काफी कुछ सीखा जा सकता है। ये हमेशा मेरी मदद करते हैं और अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं। --आईएएनएस एसकेबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in