IND Vs PAK मैच से पहले सूर्यकुमार यादव की Insta Story ने लूटी महफिल, ‘हम भी हैं जोश में, यूं न आंखें दिखा’

World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (कल) को होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी बहुत जोश में हैं।
टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव।
टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव।surya_14kumar इंस्टाग्राम अकाउंट।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (कल) को होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी बहुत जोश में हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से यह बताया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

सूर्य कुमार यादव की इंस्टास्टोरी स्टोरी।
सूर्य कुमार यादव की इंस्टास्टोरी स्टोरी। surya_14kumar इंस्टाग्राम अकाउंट

ईगल गैंग के मेंबर बने दिखे सूर्य कुमार

सूर्या ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है। उसमें वह जैकेट पहने एक गैंग मेंबर के रूप में दिख रहे हैं। सूर्या ने फोटो को शेयर कर ‘जोश’ फिल्म का गाना शेयर किया। बोल हैं- ‘हम भी हैं जोश में, बातें कर होश में, यूं न आंखें दिखा’। सूर्या ने वीडियो के साथ ‘ईगल गैंग’ लिखते हुए हंसने वाली इमोजी पोस्ट की। इसे देख फैंस कयास लगा रहे कि हो सकता है मुंबई इंडियंस में पूर्व के दिनों में उन्होंने किसी ग्रुप का नाम ‘ईगल गैंग’ रखा हो।

दोनों टीम पहुंच चुकी है अहमदाबाद

भारत-पाकिस्तान के बीच होने जा रहे मुकाबले से पहले सूर्या की इस इंस्टा स्टोरी ने फैंस के बीच माहौल बनाया है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका दिया जा सकता है या फिर वे पाकिस्तान की टीम के लिए मैसेज देना चाहते हैं कि इस मुकाबले में भारतीय टीम से बचके रहना। बहरहाल इस हाई प्रोफाइल मुकाबले के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच गई हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.