'भारतीय खिलाड़ियों के साथ बड़ी गलती कर रहा BCCI, वर्ल्ड कप में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा'

India vs Australia: एशिया कप (Asia Cup 2023) का खिताब जीतकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की तैयारियों पर अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत में 17 दिन शेष हैं।
पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम।
पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम।सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। एशिया कप (Asia Cup 2023) का खिताब जीतकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) की तैयारियों पर अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत में 17 दिन शेष हैं। इससे पहले टीम इंडिया 5 बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) से तीन वनडे मैच खेलेगी। वैसे, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को बीसीसीआई (BCCI) का आइडिया रास नहीं आ रहा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसके साइड इफेक्ट पर ध्यान देने को कहा है।

Asia Cup में दिखा India का दबदबा

भारतीय टीम ने रविवार को हुए एशिया कप में पूरी तरह दबदबा दिखाया। उसने फाइनल मैच में श्रीलंका को सिर्फ 50 रनों पर समेट और 6.1 ओवर में ही अपने नाम जीत दर्ज कर ली। इससे पहले टीम ने सुपर-4 मुकाबलों में पाकिस्तान और श्रीलंका को पटखनी दी थी। वैसे, बांग्लादेश टीम के खिलाफ मैच को वॉर्मअप मैच की तरह लिया। अपनी बेंट स्ट्रेंथ को मैच में उतारा था, जहां टीम को हार मिली।

भारतीय टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों से वसीम प्रभावित

इस दबदबे वाली भारतीय टीम की जीत के बाद वसीम अकरम भी भारत की वर्ल्ड कप तैयारियों से प्रभावित दिखे हैं। वह एशिया कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से खुश नहीं हैं। अकरम के अनुसार, भारतीय टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को तरोताजा रखना चाहिए। इनको ऐसी सीरीज खेलने की जरूरत नहीं है, लेकिन बीसीसीआई न जाने क्यों वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज खेला रहा है।

India vs Australia ODI सीरीज गैर-जरूरी: वसीम अकरम

वसीम अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय टीम की यह सीरीज गैर जरूरी है। इससे भारतीय खिलाड़ियों को थकान ही होगी। अगस्त से ही यह टीम वर्ल्ड कप के लिए सही ट्रैक पर है। उसने जब एशिया कप से पहले यहां का पूरा दौरा किया था, लेकिन वर्ल्ड कप से कुछ पहले ऑस्ट्रेलिया सीरीज से खिलाड़ियों को आराम का समय कम मिलेगा। यह खिलाड़ियों के हित में नहीं है। बता दें एशिया कप के प्रसारक चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर अकरम यह चर्चा किए।

खिलाड़ियों को आराम चाहिए

57 वर्षीय अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ यह सीरीज के लिए अलग-अलग जगह पर हैं। भारतीय टीम को ट्रेवलिंग करनी होगी। उनको अपनी ऊर्जा बचाने के लिए कम से कम एक दिन चाहिए। वर्ल्ड कप से पहले ऊर्जा बचाए रखने की जरूरत होती है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.