CWC 2023: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय फैंस से मांगी माफी, वजह तो आप भी समझ गए होंगे

IND VS Aus Match: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीत लिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कंगारू टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी हासिल हुई।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर। रफ्तार।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीत लिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कंगारू टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी हासिल हुई। फाइनल मुकाबले में जरूर अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बल्ले से खास योगदान नहीं दे सके, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर चला। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से वॉर्नर (535) टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोरर रहे।

डेविड वॉर्नर ने भारतीय फैंस से मांगी माफी

इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक दिल जीत लेने वाला पोस्ट किया है। मैच के दौरान भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि इस बार रोहित एंड कंपनी को जरूर ट्रॉफी हाथ लगेगी, लेकिन फाइनल मुकाबले में उसे मायूसी मिली। टीम इंडिया की हार के बाद कुछ फैंस मैदान में ही इमोशनल हो गए थे। इस दौरान उनके आंखों से आंसू बहते हुए भी देखा गया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉर्नर ने पोस्ट लिखा है-मैं क्षमा चाहता हूं, यह बहुत ही अच्छा गेम था और माहौल तो अविश्वसनीय। भारत ने सचमुच में एक सीरियस आयोजन किया। आप सभी को धन्यवाद।

वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्नर का प्रदर्शन

इस वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर चला। टूर्नामेंट में वह टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे। पूरे टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले छठवें बल्लेबाज बने। वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 मुकाबले खेले। इस बीच उन्होंने 11 पारियों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए। इस दौरान वह दो शतक और दो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram

Related Stories

No stories found.