World Cup: ऑस्ट्रेलिया की मैच पर मजबूत पकड़, ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा

Aus Vs NZ Live Score: वर्ल्ड कप का 27वां मैच आज धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुरुआती चार मैचों में अजेय रही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला है।
ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा
ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ाSocial media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप का 27वां मैच आज धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है। शुरुआती चार मैचों में अजेय रही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला है। मैच पर ऑस्ट्रेलिया की मजबूत पकड़ है। तीन मैच लगातार जीत के साथ कंगारू टीम लय में है।

हेड ने सिर्फ 25 गेंदों पर अर्धशतक बनाया

डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने अपनी बल्‍लेबाजी से तूफान खड़ा किया है। न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज इन्‍हें आउट करने में असक्षम साबित हो रहे हैं। हेड और वॉर्नर की आक्रमकता के सामने कीवी कप्‍तान की कोई रणनीति काम नहीं कर रही। ट्रेविस हेड ने 25 गेंदों में ही छह चौके और चार छक्‍के की मदद से अर्धशतक बनाया।

28 गेंदों पर वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ा

डेविड वॉर्नर ने 28 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से अर्धशतक जमाया। वॉर्नर ने बोल्‍ट द्वारा किए पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर 50 रन पूरे किए। ट्रेविस हेड उनका साथ निभाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11- कप्‍तान पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11- कप्तान टॉम लेथम,डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, , ग्‍लेन फिलिप्‍स, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्‍यूसन और ट्रेंट बोल्‍ट।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.