Aus Women Team: ऑस्ट्रेलिया ने बदला कप्तान और उप कप्तान, तीनों फॉर्मेट को लेकर किया एक बड़ा ऐलान

Aus Women cricket Team: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने नए कप्तान का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत दौरे पर आने वाली है। यहां टेस्ट सीरीज, वनडे और T-20 सीरीज खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की नई कप्तान एलिसा हीली।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की नई कप्तान एलिसा हीली।@ICC एक्स सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने नए कप्तान का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत दौरे पर आने वाली है। यहां टेस्ट सीरीज, वनडे और T-20 सीरीज खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने टीम का कप्तान और वाइस कप्तान बदला है। अब एक कप्तान फॉर ऑल फॉर्मेट का रूल अपनाया है। टीम ने तीनों फॉर्मेट के लिए एक कप्तान चुना है। एक ही उप कप्तान तीनों फॉर्मेट को लीड करेगा।

एलिसा हीली को जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया टीम की फूल टाइम कप्तान मेग लैनिंग ने अचानक संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। अब नए कप्तान के रूप में एलिसा हीली को जिम्मेदारी मिली है। यह तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करेंगी। वहीं, ताहलिया मैकग्राथ को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 दिसंबर से सीरीज शुरू होगी। पहला टेस्ट मैच 21 से 24 दिसंबर के बीच होगा। पहला वनडे मैच 28 दिसंबर , दूसरा मैच 30 दिसंबर, तीसरा मैच 2 जनवरी को खेला जाना है। 3 T-20 मैचों की सीरीज भी होगी। पहला T-20 मैच 5 जनवरी, दूसरा मैच 7 जनवरी, तीसरा मैच 9 जनवरी को खेला जाएगा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in