
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| भारत का एशियन गेम्स में अभी तक शानदार प्रदर्शऩ रहा है। शानदार रिकाॅर्ड के साथ भारत ने इतिहास रच दिया। इसके अलावा भारत ने आर्चरी में गोल्ड हासिल कर 72 पदक अपने नाम किया है। फिलहाल भारत ने 11वे दिन तीरंदाजी में मेडल हासिल कर 16 गोल्ड मेडल जीत लिया है। वहीं ओजस और ज्योति के कपांउंड मिक्स्ड टीम ने साउथ कोरिया को 1 अंक से हराकर गोल्ड पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ भारत के 159 अंक हासिल हो चुके हैं। दूसरी तरफ कोरिया के 158 अकं हुए हैं। भारत ने एक एशियन गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल लाने का भी रिकाॅर्ड अपने नाम किया है। भारत के अभी तक 72 मेडल हो चुके हैं। जिसमें 16 गोल्ड मेडल शामिल हैं, इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 एशियाड में शानदार प्रदर्शऩ किया था।
जारी 2023 एशियन गेम्स- 72 मेडल (16 गोल्ड, 26 सिल्वर, 29 ब्रॉन्ज)
2018 एशियन गेम्स- 70 मेडल (16 गोल्ड, 23 सिल्वर, 31 ब्रॉन्ज)
2010 एशियन गेम्स- 65 मेडल (14 गोल्ड, 17 सिल्वर, 34 ब्रॉन्ज)
2014 एशियन गेम्स- 57 मेडल (11 गोल्ड, 10 सिल्वर, 36 ब्रॉन्ज)
भारतीय तीरंदाजों ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने कजाखस्तान की जोड़ी को हराते हुए शानदार रिकाॅर्ड बना लिया था। एशियन गेम्स की मिक्स्ड इवेंट के दौरान फाइनल में जगह बनाने के बाद मेडल पक्का किया था। इसके पहले ज्योति औऱ देवताले ने मलेशिया को 158-155 से हराने के बाद सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित किया था।
भारतीय जोड़ी की बात करें तो कपांउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में साउथ कोरिया की जोड़ी के खिलाफ उन्होंने केवल एक अंक ही गंवाया था। एशियन गेम्स की तीरंदाजी स्पर्धा में दूसरा गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा मौजूदा खेलों में भारत चार मेडल हो चुके हैं जो इंचियोन 2014 में एक गोल्ड, एक रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल तीन पदक के साथ अभी तक का शानदार प्रदर्शऩ माना जा रहा था।