
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क| एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है। लगातार हर क्षेत्र में खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश का पचरम लहराया है। आने वाले समय में अधिक मेडल जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है। होंगझोउ में जारी एशियन गेम्स में 13वें दिन आर्चरी के रिकर्व में अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीतकौर की तिकड़ी ने अपना हुनर दिखाते हुए ब्राॅन्ज मेडल पर कब्जा किया है। जिसके साथ दिन की शुरुआत में ही भारत ने मेडल अपने नाम किया है।
ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में भारत ने वियतनाम को 6-2 से हरा दिया। इसके साथ ही भारत की बात करें तो अभी तक 87 मेडल हसिल कर चुका है। इनमें 21 गोल्ड मेडल भी मौजूद है, जो भारत के जबरदस्त प्रदर्शन को उजागर करता है।
बजरंग पुनिया को मेंस फ्रीस्टाइल 65 KG वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में ईरान के अमौजादखली रहमान ने 8-1 से हरा दिया है। इससे पहले , बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में बहरीन के अलीबेगोव अलीबेग सैगिडगस को करारी शिकस्त दिया था। वही उन्होंने शादार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के टुबोग रोनिल को 10-0 से हराया था।
इस साल भारत ने एशिआई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। क्योंकि 2018 एशियाई खेलों में भारत 8वें स्थान पर बना हुआ था और 70 मेडल जीता था। जिनमें से 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज़ मैडल शामिल है।12वें दिन भारत ने कुल 5 मेडल जीत लीए थे। इसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मौजूद है, भारत पहले ही अपने ऑल टाइम बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे करते हुए बेस्ट प्रदर्शन दिया है। इस साल भारत चौथे स्थान पर बना हुआ है और अभी भी उम्मीद है कि भारत और मेडल जीत सकता है।