Ashes Series: लॉर्ड्स टेस्ट में 416 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक

ENG vs AUS: दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का छठा विकेट एलेक्स कैरी के रूप में 351 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद कंगारू टीम लगातार विकेट गंवाती रही।
ENG vs AUS
ENG vs AUSICC

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 416 के स्कोर पर सिमट गई। पहले दिन के खेल का जब अंत हुआ था तो उस समय कंगारू टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन था। दूसरे दिन के पहले ही सत्र में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिंसन और जोस टंग ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

स्टीव स्मिथ ने पूरा किया शतक कप्तान कमिंस ने खेली 22 रनों की पारी

दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का छठा विकेट एलेक्स कैरी के रूप में 351 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद 7वां विकेट भी जल्द ही 358 के स्कोर पर मिचल स्टार्क के रूप में गिरा जो सिर्फ 6 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। स्टीव स्मिथ ने यहां से कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करने के साथ स्कोर को 400 के करीब पहुंचा दिया। इसी बीच स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32वां टेस्ट शतक भी पूरा किया। स्मिथ के पवेलियन लौटने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी को खत्म होने में अधिक समय नहीं लगा। 416 के स्कोर पर कंगारू टीम ने अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया।

Related Stories

No stories found.