Asia Cup Opening Ceremony: एशिया कप का आगाज करेंगे एआर रहमान और आतिफ असलम, ऐसे देख सकेंगे लाइव

Asia Cup 2023 Opening Ceremony: क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप बुधवार यानी 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं।
एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से हो रहा आगाज।
एशिया कप 2023 का 30 अगस्त से हो रहा आगाज।सोशल मीडिया।

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। क्रिकेट का बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप बुधवार यानी 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसके मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम अपने होम ग्राउंड मुल्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच नेपाल के साथ खेलेगी। अब इसकी ओपनिंग सेरेमनी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह पहले मैच से पहले मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

ओपनिंग सेरेमनी में ये कलाकार प्रस्तुति देंगे

एशिया कपके उद्घाटन समारोह में एआर रहमान और आतिफ असलम संगीतमय प्रस्तुति देंगे। इस दौरान पारंपरिक एशियाई संगीत और नृत्य प्रदर्शन भी आयोजित होंगे। इसके बाद आतिशबाजी की जाएगी। ओपनिंग सेरेमनी को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकेंगे। इसका फ्री प्रसारण किया जाएगा। वहीं, इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

भारत में कब होगा प्रसारण

एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 2:30 बजे से किया जा सकता है। इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। बता दें इस टूर्नामेंट मे सबकी निगाहें हमेशा की तरह भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर है। एशिया कप में भारत अब तक सबसे अधिक मैच जीती है।

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल (Asia Cup 2023 Full Schedule):

30 अगस्त: पाकिस्तान और नेपाल का मैच, मुल्तान, दोपहर 3 बजे

31 अगस्त: श्रीलंका और बांग्लादेश का मैच, पल्लेकेले, दोपहर बजे

2 सितंबर: भारत और पाकिस्तान का मैच, पल्लेकेले, दोपहर 3 बजे

3 सितंबर: बांग्लादेश और अफगानिस्तान का मैच, लाहौर, दोपहर 3 बजे

4 सितंबर: भारत और नेपाल का मैच, पल्लेकेले, दोपहर 3 बजे

5 सितंबर: अफगानिस्तान और श्रीलंका का मैच, लाहौर, दोपहर 3 बजे

6 सितंबर: A1 और B2 का मैच, लाहौर , दोपहर 3 बजे

9 सितंबर: B1 और B2 का मैच, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

10 सितंबर: A1 और A2 का मैच, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

12 सितंबर: A2 और B1 का मैच, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

14 सितंबर: A1 और B1 का मैच, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

15 सितंबर: A2 और B2 का मैच, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

17 सितंबर: TBC और TBC का मैच, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

Related Stories

No stories found.