IND Vs PAK: कोहली का हौसला बढ़ाने अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का, 'क्रिकेट के भगवान' समेत ये सितारों भी करेंगे चीयर

World Cup Today match: वर्ल्ड कप (World Cup) के 12वें मुकाबले में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच भिड़ंत होने जा रही है।
IND vs PAK
IND vs PAKSocial Media

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। वर्ल्ड कप (World Cup) के 12वें मुकाबले में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच भिड़ंत होने जा रही है। इसके लिए सुबह से ही क्रिकेट जगत और फिल्मी सितारों का अहमदाबाद पहुंचना का सिलसिला शुरू हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा आज अल सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंची। अनुष्का अपने पति कोहली को चियर करती नजर आएंगी। अनुष्का को एयरपोर्ट से बाहर स्पॉट किया गया।

सचिन बोले-उम्मीद है हमारी टीम की जीत होगी

दूसरी ओर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी सुबह अहमदाबाद पहुंचे। यहां सचिन ने कहा कि वह टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए आए हैं। उन्हें उम्मीद है कि हमारी टीम की जीत होगी। उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए आया हूं। उम्मीद है, हमें वह रिजल्ट मिलेगा, जो हम चाहते हैं।

गायक अरिजीत सिंह भी पहुंचे

गायक अरिजीत सिंह भी पहुंचे हैं। अरिजीत एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए हैं। अरिजीत, सुखविंदर और शंकर महादेवन मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पर परफॉर्म करेंगे। वहीं, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, एक्टर ईशान खट्टर, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.