
नई दिल्ली, रफ्तार। एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी है। भारत के ओपनर बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। पहले कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हुए। अब शुभमन गिल भी 58 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ओपनर के बीच 65 रनों की पार्टनरशिप हुई। टीम इंडिया का स्कोर 15 ओवर में बनाए 115 रन है।
पाक ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम टॉस जीतकर बैटिंग ही करना चाह रहे थे। हमारे लिए हर मुकाबला अहम है। मैच में भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। बैक इंजरी के कारण श्रेयस अय्यर मैच नहीं खेल रहे हैं। इनकी जगह केएल राहुल को शामिल किया गया है। मो. शमी की जगह जसप्रीत बुमराह मैदान पर हैं।
टीम की प्लेइंग 11
भारत: कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, विकेटकीपर ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मो. सिराज और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: कप्तान बाबर आजम, इमाम-उल-हक, फखर जमान, सलमान अली आगा, विकेटकीपर मो. रिजवान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।