-टीम-के-चयन-में-कोई-गलती-नहीं-थी-फिल्डिंग-और-बल्लेबाजी-ने-किया-निराश-रूट-
-टीम-के-चयन-में-कोई-गलती-नहीं-थी-फिल्डिंग-और-बल्लेबाजी-ने-किया-निराश-रूट-

टीम के चयन में कोई गलती नहीं थी, फिल्डिंग और बल्लेबाजी ने किया निराश : रूट

ब्रिस्बेन, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शनिवार को गाबा में एशेज के पहले मैच में नौ विकेट की हार के लिए टीम के बल्लेबाजी और फिल्डिंग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आगे कहा कि टीम चयन में कुछ भी गलत नहीं था। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक कप्तान रूट और डेविड मलान ने मिलकर 147 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन, चौथे दिन टीम ने महज 77 रनों पर ही आठ विकेट खो दिए, जिससे इंग्लैंड 297 रनों पर ऑल आउट हो गया। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों का लक्ष्य मिला, जिससे कंगारूओं ने एक विकेट गंवा नौ विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। रूट ने कोच क्रिस सिल्वरवुड का बचाव करते हुए कहा, एंडरसन और ब्रॉड को आराम देना टीम का फैसला था, क्योंकि मैं कहना चाहूंगा कि हम अपनी टीम में बदलाव चाहते थे, हम खेल की गति को बदलने की सोच रहे थे। हार के बाद रूट ने सेन रेडियो के माध्यम से कहा, ईमानदारी से कहूं तो हमें बहुत सारे मौके मिले, जिन्हे हमने गंवा दिए, फिल्डिंग और बल्लेबाजी ने हमें पूरी तरह से निराश किया। इस तरह की पिच पर हमें भी अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, जैसा की ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने की। दूसरी तरफ, हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। कप्तान ने कहा कि टीम ने तीसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच में वापसी की थी। --आईएएनएस आरजे/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in