चंडीगढ़ में फंसे 203 बिहारी भूखे मजदूरों की तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने की मदद

चंडीगढ़ में फंसे 203 बिहारी भूखे मजदूरों की तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने की मदद

चंडीगढ़ में फंसे 203 बिहारी भूखे मजदूरों की तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने की मदद बगहा,28मार्च (हि.स.)। चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 39 की मोलैया कॉलोनी में लॉक डाउन में फंसे 203 बगहा के पतिलार गाँव के दिहाड़ी भूखे मजदूरों को सोशल साइट पर मौजूद युवा नौजवानों की भूमिका से चंडीगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भोजन उपलब्ध कराया है। समाचार के मुताबिक बगहा प्रखण्ड एक के पतिलार गाँव के कुल 203 दिहाड़ी मजदूरों ने अपने घर वालों को फोन और अपना वीडियो भेजकर बताया कि हमारी फैक्ट्री बंद हो जाने से हम लोग भुखमरी की स्थिति में पहुंच गये हैं।हमारे पास खाद्य सामग्री के साथ पैसा खत्म हो गया है।हम दो दिन से पानी पीकर रह रहे हैं।इसकी जानकारी ग्रामवासियों तक पहुंचने के बाद ग्राम के समाजसेवी संजीव दुबे, अशोक राव, प्रमोद प्रसाद काजू इत्यादि ने उसे फेसबुक पर डाला, जिससे उनकी कुछ सहायता हो पाए।इसके बाद राजद छात्र नेता दीपू यादव ने भी उन्हें कुछ आर्थिक सहयोग प्रदान किया। लेकिन यह 203 मजदूरों के लिए काफी नहीं था। अंततः पतिलार के अंकित कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लिया। राज्य सरकार के हेल्प लाइन नंबर पर कई बार कॉल करने पर जब सहायता नहीं मिली, तो उन्होंने इस मामले को ट्विटर के माध्यम से देश के समक्ष रखा, जिसके बाद प्रशांत भारती की मदद से इस पूरे मामले को चंडीगढ़ के भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को सौंपा गया, जिन्होंने ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए मामले में सहयोग करने का आश्वासन दिया और मात्र एक घंटे में उनकी दो टीमों ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। ये 203 मजदूर जो अलग- अलग स्थान पर थे,उनके पास राशन वितरित किया एवं पूरे लॉक डाउन में नि:शुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की। कल सुबह तक जो पतिलार ग्राम अपने लगभग दो सौ मजदूरों की चिंता में था, आज वहां खुशी का माहौल है और इन 203 लोगों के परिवार के साथ गांव भी चिंता मुक्त है। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in