कोविद - 19: ग्रीस में सिख समुदीय प्रतिदिन 30,000 लोगो को खाना दे रहे हैं
कोविद - 19: ग्रीस में सिख समुदीय प्रतिदिन 30,000 लोगो को खाना दे रहे हैं

कोविद - 19: ग्रीस में सिख समुदीय प्रतिदिन 30,000 लोगो को खाना दे रहे हैं

मनीष कुमार सिंघल नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.): ग्रीस में एक सिख संस्था 20,000 लोगों के खाने की व्यवस्था कर रही है. यह सिख संस्था एक क्वीन’स गांव में स्तिथ एक गुरूद्वारे मैं कर रही है. यह खाना सिख परिवार के लोग बना रहे हैं, जिनमे उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं. इनमें महिलाएं, व्यस्क और बच्चे सभी एक जुट हो कर इस काम को अंजाम दे रहे हैं. विश्व में चल रही कोरोना वायरस की इस महामारी से प्रभावित गरीब लोगों के लिए यह खाना बनाया जा रहा है जिसे इस गांव के गरीब लोगों में ही नहीं, बल्कि आस-पास से बहुत से इलाकों में बांटा जा रहा है. सिख समुदाय के यह सभी लोग स्वयंसेवक के तौर पर इस काम को अंजाम दे रहे हैं. इस खाने को बनाने के लिए जो धनराशी इस्तमाल की जा रही है वो भी इन्ही स्वयंसेवकों के द्वारा लगाईं जा रही है. हरदयाल सिंह, यूनाइटेड सिख संस्था के निदेशक ने कहा की उन्हें इसमें ख़ुशी मिलती है. किसी भी जरूरतमंद को भोजन कराना एक पुण्य का काम है. इसमें 55 स्वयंसेवक और उनके परिवार शिफ्ट्स में काम कर रहे हैं. यह शिफ्ट 4-5 घंटे की होती है. यहाँ पर 30,000 थालिओं का प्रति दिन खाना बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया की प्रतिदिन 6 बजे सुबह से यहाँ खाना सभी जरुरतमंदों को दिया जाता है. “हमारी कोशिश है की कोई भी इंसान भूखा पेट नहीं सोए. और इसके लिए हम से जो भी हो सकेगा, हम करेंगे,” हरदयाल सिंह ने कहा. हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in