Siege of Tehsil Office and Police Station in Sarangarh
Siege of Tehsil Office and Police Station in Sarangarh

सारंगढ़ में तहसील कार्यालय और थाना का घेराव

रायगढ़, 04 जनवरी (हि.स.)। सारंगढ़ साहू समाज के सामाजिक भवन के निर्माण के नाम पर 3 लोगों ने अवैध रूप से पैसे की मांग की थी, जिसकी शिकायत बीते दिनों पुलिस अधीक्षक रायगढ़ और थाना सारंगढ़ में किया गया। किन्तु आज पर्यन्त तक कार्रवाई नहीं किया गया। पुलिस की इस लापरवाही के खिलाफ सोमवार को साहू समाज का गुस्सा सातवें आसमान पहुँच गया । 5 हजार से अधिक लोगों की भीड़ ने रानीसागर साहू समाज के धर्मशाला से रैली निकालकर सारंगढ़ थाना और तहसील कार्यालय का घेराव किया। इस संबंध में साहू समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि साहू समाज के भवन निर्माण में आपत्ति लगाने की धमकी देकर मोटी रकम की मांग भरत अग्रवाल, ओंकार केशरवानी और विश्वनाथ गुरु के द्वारा की गई थी, जिसकी शिकायत साहू समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और थाना सारंगढ़ में किया। किन्तु आज तक आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हुए पुलिस उनको संरक्षण प्रदान कर रही है। इस वजह से बीते दिनों कार्रवाई हेतु चेतावनी दिया गया था, किंतु आज तक कार्रवाई नहीं होंने से नाराज साहू समाज ने विशाल रैली का आयोजन किया, जिसमें लगभग 5 हजार से अधिक की भीड़ ने रानी सागर से रैली में हिस्सा लिया और सारंगढ़ थाना का घेराव कर दिया। बाद में तहसील कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी किया। इस रैली के दौरान एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा गया और कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम की चेतावनी दी है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in