चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालु शैलपुत्री के दर्शन नहीं कर पायेंगे
चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालु शैलपुत्री के दर्शन नहीं कर पायेंगे

चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालु शैलपुत्री के दर्शन नहीं कर पायेंगे

चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालु शैलपुत्री के दर्शन नहीं कर पायेंगे कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के चलते मंदिरों को बंद किया गया वाराणसी, 24 मार्च (हि.स.)। बासंतिक चैत्र नवरात्र में इस बार श्रद्धालु कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शक्ति स्वरूपा के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन पूजन नहीं कर पायेंगे। बुधवार को पहले दिन गायघाट स्थित मुख निर्मालिका गौरी और अलईपुर स्थित शैलपुत्री मंदिर का कपाट भी बंद कर दिया गया है। नवरात्र के पहले दिन इन दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसे देख और शहर में लागू लॉक डाउन के चलते मंदिर को बंद कर दिया गया है। एसपी सिटी दिनेश सिंह के अनुसार प्रदेश शासन के निर्देश पर दोनों मंदिरों में प्रथम दर्शन पूजन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोरोना वायरस जैसी बीमारी न हो। इसके फैलाव को किसी भी स्तर से फैलने से रोका जा सके। इसी लिए मंदिर प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने मिलकर यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि मंदिर में किसी भी व्यक्ति को दर्शन पूजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। चारों तरफ से मंदिर को लॉक डाउन कर दिया गया है। मंदिर के गेट पर पुजारी ने ताला बंद करा दिया है। देश और प्रदेश के हालात को देख श्रद्धालु नवरात्रि का पूजा पाठ अपने घरों से करें और घरों से बाहर किसी भी हालत में न निकले। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in